Browse songs by

kuchh tumhaare hai.n kuchh hamaare hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कुछ तुम्हारे हैं कुछ हमारे हैं
हम दोनों के सपने कितने प्यारे हैं
कुछ तुम्हारे हैं ...

इनमें उस अरमां का नूर है जो दिल में पलता रहा
वो रंगीं नगमा जो होंठ में दब के मचलता रहा
जलवे तमाम आज़ाद हैं हम दिल के हैं बादशाह
कुछ तुम्हारे हैं ...

देखो ज़रा ऐसे झूम के क्यूं डोलती है बहार
यूं है के आज इस तरंग में शामिल है अपनों का प्यार
यूं ही नहीं खुल खेली है ज़ुल्फ़ों की बाद-ए-सबा
कुछ तुम्हारे हैं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image