Browse songs by

kuchh tum kaho kuchh ham kahe.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कुछ तुम कहो कुछ हम कहें फिर हो शुरू ये दास्तां
ये तो कहानी है अपने प्यार की
बेताब धड़कन के इकरार की
दिल में है क्या तुम जान लो
जो हम कहें मान लो मान लो जान लो
कुछ तुम कहो ...

होश है कहीं ना करार है
दर्द है अजब सा खुमार है
ओ क्या करें दीवानों सा हाल है
हर घड़ी तुम्हारा ख्याल है
नींद भी आए ना रात भर
ढूँढती तुम्हे हर घड़ी नज़र
तुमको नहीं शायद इसकी है खबर
चाहेगा न कोई तुमको इस कदर
दिल में है क्या ...

हम तेरी बाहों में सो गए
चैन की पनाहों में खो गए
ओ इक हसीं सुहानी सी शाम दें
आ तुझे मोहब्बत का नाम दें
हम सभी रस्मों को तोड़ दें
तुम कहो तो दुनिया भी छोड़ दें
होके जुदा इक पल ना रह पाएंगे
रोएंगे तड़पेंगे हम मर जाएंगे
दिल में है क्या ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image