kuchh saal pahale dosto.n ye baat hu_ii thii
- Movie: Yaadein
- Singer(s): Hariharan, Chorus
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Amrish Puri, Hritik Roshan, Kareena Kapoor
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
वाए वाहे ज़ूम ज़ूम ज़ूम वाए वाहे
प नि प नि सा सा सा ग रे सा नि
प नि प नि सा सा सा म रे सा
र र र र र
कुछ साल पहले दोस्तों ये बात हुई थी
हमको भी मुहब्बत किसी के साथ हुई थी
अपनी भी कभी पहली मुलाकात हुई थी
हमको भी मुहब्बत ...
बारिश में सड़क पर छतरी पकड़ कर
मैं जा रहा था यूँ वो आ रही थी यूँ
यूँ यूँ यूँ यूँ हाय
पकड़ा गए दोनों घबरा गए दोनों
घबराके ये कहा जी माफ़ कीजिये
मतलब था जिसका ये दिल हमको दीजिये
हो romanceहो गया by-chanceहो गया
हम बन गए सनम था वक़्त बहुत कम
जळी से दिल दिया पंडित बुला लिया
घोड़े पे बैठ के हम दूल्हा बन गए
कितनी हसीं वो मिलन की रात हुई थी
हमको भी मुहब्बत ...
फिर क्या हुआ क्या हुआ राज बाबू
हाँ क्या जाने क्या खबर किसकी लगी नज़र
वादों को तोड़के यादों को छोड़के
वो क्या बिछड़ गई दुनिया उजड़ गई
दीपक है लौ नहीं मैं हूँ वो नहीं वो नहीं वो नहीं
होती वो आज तो ढोलक बजाती वो
मस्ती में झूमती बेटी को चूमती
देती दुआएं वो लेती बलाएं वो
गाती सुहाग वो लगती न आग वो
मैं जिसमें जल गया सब कुछ बदल गया
उस रोज़ आँसुओं की बरसात हुई थी
हमको भी मुहब्बत ...
नगमें हैं शिकवे हैं किस्से हैं बातें हैं
बातें भूल जाती हैं यादें याद आती हैं
यादें यादें यादें
ये यादें किसी दिल-ओ-जानम के
चले जाने के बाद आती हैं