kuchh nazar haTii ... do bol tere miiThe miiThe
- Movie: Daara
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Hemant Kumar
- Music Director: Mohammed Shafi Niyazi
- Lyricist: Madhup Sharma
- Actors/Actresses: Nigar Sultana, Sheikh Mukhtar, Begum Para
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हे: कुछ नज़र हटी कुछ नज़र झूकी
टकराके लबोँ से बात छूपी
ल: ये बात छुपाए छुप न सकी
हम तुम से मुहब्बत कर बैठे
को: दो बोल तेरे मीठे मीठे
ल: (दो बोल तेरे मीठे मीठे
दिल जान के मालिक बन बैठे) -२ ...
ल: तू पलकों की परछाई में
तू ये दिल की गहराई में
हम एक इशारे पर अपनी
दुनिया को तुम्हारा कर बैठे ...
ल: खुशीयों का जो आया ये मेला
दिल तेरा अकेला जब से मिला
आकाश की सूनी झोली में
हम चाँद सितारे भर बैठे ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Comments: Hemantada... #50
