kuchh log mohabbat kar ke ho jaate hai.n barabaad
- Movie: Laavaa
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Raj Babbar, Asha Parekh, Kulbhushan Kharbanda, Dimple Kapadia, Rajiv Kapur
- Year/Decade: 1985, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कुछ लोग मोहब्बत करके हो जाते हैं बरबाद
कुछ लोग मोहब्बत करके कर देते हैं बरबाद
किस नाम से याद करेंगे हम तुझको आज के बाद
इस खुदगर्ज़ी को देकर इक मजबूरी का नाम
उल्फ़त के नाम को तूने कर डाला है बदनाम
ऊपर से भोले पंछी तुम अन्दर से सैय्याद
कुछ लोग मोहब्बत ...
इक रोज़ कहा था तुमने हमको अपना महबूब
महबूब बदलने का ये अंदाज़ बहुत है ख़ूब
इस बात पे हम ख़ुश हो कर देते हैं मुबारकबाद
कुछ लोग मोहब्बत ...
चुप रहे ज़ुबान-ए-खंज़र छुपता नहीं ये इल्ज़ाम
लेता है लहू का क़तरा-क़तरा क़ातिल का नाम
क्या चैन से जीने देगी तुमको मेरी फ़रियाद
कुछ लोग मोहब्बत ...
Comments/Credits:
% Credits: Ashok Dhareshwar