kuchh der pahale kuchh bhii na thaa
- Movie: Pyaar Kaa Devtaa
- Singer(s): Alka Yagnik, Mohammed Aziz
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Suresh Oberoi, Mithun, Madhuri Dixit, Rajkiran, Rupa Ganguli, Moushumi Chatterjee
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कुछ देर पहले कुछ भी न था
कुछ देर में ही ये गज़ब हो गया
कुछ देर पहले कुछ भी ...
ये प्यार ये प्यार न जाने कब हो गया कब हो गया
हम दोनों में थी बड़ी दुश्मनी
ये दुश्मनी बन गई दोस्ती
ये दोस्ती बन बन गई दिल्लगी
सब कुछ अभी आज हो गया आज हो गया
कुछ देर पहले कुछ भी ...
इस दिल ने धोखा दिया है मुझे
गुस्सा बहुत आ रहा है मुझे
मुझको ज़रा सी भी खबर न हुई
तब मैने जाना ये जब हो गया जब हो गया
कुछ देर पहले कुछ भी ...