Browse songs by

kuchh der pahale kuchh bhii na thaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कुछ देर पहले कुछ भी न था
कुछ देर में ही ये गज़ब हो गया
कुछ देर पहले कुछ भी ...

ये प्यार ये प्यार न जाने कब हो गया कब हो गया

हम दोनों में थी बड़ी दुश्मनी
ये दुश्मनी बन गई दोस्ती
ये दोस्ती बन बन गई दिल्लगी
सब कुछ अभी आज हो गया आज हो गया
कुछ देर पहले कुछ भी ...

इस दिल ने धोखा दिया है मुझे
गुस्सा बहुत आ रहा है मुझे
मुझको ज़रा सी भी खबर न हुई
तब मैने जाना ये जब हो गया जब हो गया
कुछ देर पहले कुछ भी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image