kuchh chuhale.n ho.n ... jo na teraa diiwaanaa ho
- Movie: Shin Shinaaki Booblaa Boo
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus, Kishore Kumar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: P L Santoshi
- Actors/Actresses: Rehana, Ranjan
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कि : कुछ चुहलें हों कुछ चर्चे हों
कुछ गाना और बजाना हो
इतने में पर्दे से कहीं जो छम से तेरा आना हो
कौन है ऐसा महफ़िल में जो न तेरा दीवाना हो
जो न तेरा दीवाना हो
को : एक बार जो पर्दे से फिर छम से तेरा आना हो
कौन है ऐसा महफ़िल में जो न तेरा दीवाना हो
ल : ( किसकी कौन अदा कब भाई
या मैं जानूँ या वो जाने ) -२
यूँ तो एक शमा जलती है
लाखों फिरते हैं परवाने
सोच समझ कर इस महफ़िल में आने वाले आना
कि : कौन है ऐसा महफ़िल में जो न तेरा दीवाना हो
जो न तेरा दीवाना हो
ल : ( ये धूम रहे ये रंग रहे
महफ़िल यूँही आबाद रहे ) -२
कोई बात नहीं जो मैं ना रहूँ
लेकिन मेरी बस याद रहे
कोई परी रुह सामने आ के
कर गई दिल दीवाना हो
कि : एक बार जो पर्दे से फिर छम से तेरा आना हो
कौन है ऐसा महफ़िल में जो न तेरा दीवाना हो
को : एक बार जो पर्दे से फिर छम से तेरा आना हो
कौन है ऐसा महफ़िल में जो न तेरा दीवाना हो
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com