kuchh aisaa chhe.D ... tujhe dekh ke machal gayaa aaj meraa man
- Movie: Raagini
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Kishore Kumar, Achala Sachdev, Padmini, Sundar, Iftikhar
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कुछ ऐसा छेड़ उमंगों का राग आज की रात
के जाए ख़ाब जवानी के जाग आज की रात
ज़माना जिसको मोहब्बत की आग कहता है
दिल-ओ-जिगर में लगा दें वो आग आज की रात
आँ
( तुझे देख के मचल गया आज मेरा मन
मेरे दिल की पायल बाजे सैयाँ छन छन छन
मेरे दिल की पायल बाजे सैयाँ छन छन छन ) -२
वो मुस्कुराये इनायत इसी को कहते हैं
नज़र चुराये शरारत इसी को कहते हैं
ये मीठी आँख मिचौली ये दिल्लगी ये अदा
अजी हुज़ूर मुहब्बत इसी को कहते हैं
आँ
( तुझे देख के मचल गया आज मेरा मन
मेरे दिल की पायल बाजे सैयाँ छन छन छन
मेरे दिल की पायल बाजे सैयाँ छन छन छन ) -२
आ
तू है सलीम मेरा मैं तेरी अनारकली
क़ुबूल कर मेरी उल्फ़त की पुरबहार कली
ओ ताजदार मेरे इश्क़ की बहार है तू
खिला दे आज मेरे दिल की बेकरार कली
आँ
( तुझे देख के मचल गया आज मेरा मन
मेरे दिल की पायल बाजे सैयाँ छन छन छन
मेरे दिल की पायल बाजे सैयाँ छन छन छन ) -२
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
