Browse songs by

kuchchii kuchchii ... gorii jo maTake baalo.n ko jhaTake

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कुच्ची कुच्ची
गोरी जो मटके बालों को झटके गालों से रस टपके
कंवारा मन भटके -२
गोरी जो मटके ...

देखे पलट के बाहों में लटके तो राज़ी मन चटके
कंवारा मन भटके -२

हूँ कुच्ची कुच्ची
आ हा हा
ओ हो हो
हाथों से खेलूंगा गुस्सा मैं ले लूंगा
आ मेरे पास मेरी जान चली आ
जाने दो जाने दो मौक़ा तो आने दे
जाने दे यार सोई प्यास न जगा
साथी के बिना तो बेकार है जवानी
देखो सब देखो ना छेड़ दिलबरजानी
दिलजानी -३
हूँ कुच्ची कुच्ची
गोरी जो मटके ...

फूलों को मिलना है मिलना है मिलना है
आए बहार में भी जीत का मज़ा
मौसम मस्ताना है दिल भी दीवाना है
आ हा हा
छाया है आज तेरी प्रीत का नशा
जाऊं मैं आगे जो आँख शर्माए
रातों के मैं जागूं क़रार भी ना आए ना आए ना आए ना आए
कुच्ची कुच्ची
गोरी जो मटके ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image