Browse songs by

kR^iShNaa govindaa muraarii ... tuu hai kahaa.n banavaarii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा गोविन्दा मुरारी
हो कृष्णा गोविन्दा मुरारी
तू है कहां तू है कहां बनवारी
तुम बिन मेरे मन का मन्दिर सूना पड़ा गिरधारी

जब जब पीर पड़ी भक्तों पर तब तब तुम आए घनश्याम
दुःख से तड़पते मेरे मन ने आज पुकारा तुम्हारा नाम
क्यों देर की मेरी बारी

तुमने बंशी की तानों से मीठे प्यार के गीत बनाए
तुमने सुदर्शन चक्र चलाया सारे अत्याचार मिटाए
फिर आ गए अत्याचारी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image