Browse songs by

kR^iShN jinakaa naam hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ज: कृष्ण जिनका नाम है
गोकुल जिनका धाम है
(ऐसे श्री भगवान को)-२
(बारम्बार प्रणाम है)-२

दो: कृष्ण जिनका नाम ...

दो: यशोदा जिनकी मैय्या है
नंद जी ???पैय्या(?) है
(ऐसे श्री गोपाल को)-२
बारम्बार प्रणाम है

दो: लूट लूट दधि माखन खायो
ग्वालबाल संग धेनु चरायो
चि: (ऐसे लीलाधाम को)-२
बारम्बार प्रणाम है

दो: कृष्ण जिनका नाम...

चि: ध्रुपद सुता को लाज बचायो
ग्राह से गज को फंद छुड़ायो
(ऐसे कृपाधाम को)-२
(बारम्बार प्रणाम है)-२

दो: कृष्ण जिनका नाम ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Animesh Kumar
% Series: Sukhsaagar
% Date: 20 Aug, 2003 (janmaaShtamii)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image