Browse songs by

ko_ii ye kah de gulashan\-gulashan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कोई ये कह दे गुलशन-गुलशन
लाख बलायें एक नशेमन

फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन
लेकिन अपना-अपना दामन

आज न जाने राज़ ये क्या है
हिज्र की रात और इतनी रौशन

रहमत होगी तालिब-ए-इसियाँ
रश्क करेगी पाकी-ए-दामन

काँटों का भी हक़ है कुछ आख़िर
कौन छुड़ाये अपना दामन

Comments/Credits:

			 % Credits: Abhay Phadnis, U V Ravindra
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image