ko_ii to aaye re ba.Daa i.ntazaar hai
- Movie: Faislaa
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Vinod Mehra, Vinod Khanna, Saira Bano
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

(कोई तो आये रे बड़ा इंतज़ार है
कब से तरस रहा मेरा प्यार है)-२
कोई मिलता तो मैं कहती कि
आज की रात सनम तेरे साथ
कोई तो आये रे बड़ा इंतज़ार है
हौले-हौले आके बाहों में उठा ले कहाँ पाऊँ ऐसा हमदम
जो ना देखा मुझे आके दिखा दे वही मौसम
तेरी ये दुनिया जो कुछ भी कहती
मैं कहती तेरी क़सम कि कि
आज की रात सनम तेरे साथ
कोई तो आये रे बड़ा इंतज़ार है
कब से तरस रहा मेरा प्यार है)-२
बदन में जैसी अगन लगी है मेरे सीने में है तूफ़ाँ
हाए सँभाले नहीं आज सँभलते मेरे अरमाँ
कोई जो आया तो क्या कहूँगी
कहूँगी तेरी क़सम कि कि
आज की रात सनम तेरे साथ
कोई तो आये रे बड़ा इंतज़ार है
बड़ा इंतज़ार है
Comments/Credits:
% Contributor: George Thomas (georgethomas at despammed dot com) % Transliterator: George Thomas (georgethomas at despammed dot com) % Date: 18 Apr 2005 % Series: Tere Hamsafar Geet Hain Tere (THGHT) % Comments: the film was released in 1988 as Faislaa % Original Film: Aaj Raat Ko/ 1975 % generated using www.giitaayan.com
