ko_ii taazaa havaa man ko chhuu ga_ii ... tuu bas tuu
- Movie: Dhaai Akshar Prem Ke/ Love is The Only Inspiration
- Singer(s): Babul Supriyo
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Karisma Kapoor, Abhishek Bachchan
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कोई ताज़ा हवा मन को छू गई
मुझे ऐसा लगा जैसे तू गई
देखूं यहां देखूं वहां
चारों तरफ़ आए नज़र तू बस तू
कोई ताज़ा हवा ...
तेरा नशा है खुमारी है
पूछो ना क्या बेकरारी है
तेरे बिना मेरी जान-ए-जां
मुश्किल है दिन रात भारी है
अब तो तेरे ख्याल में
धड़कनों के सवाल में तू बस तू
कोई ताज़ा हवा ...
मेरी नज़र में नज़ारों में
तू है बसी चाँद तारों में
तेरा दुपट्टा महकता है
फूलों की महकी बहारों में
हर गली हर मकान में
इस ज़मीं आसमान में तू बस तू
कोई ताज़ा हवा ...