Browse songs by

ko_ii taazaa havaa man ko chhuu ga_ii ... tuu bas tuu

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कोई ताज़ा हवा मन को छू गई
मुझे ऐसा लगा जैसे तू गई
देखूं यहां देखूं वहां
चारों तरफ़ आए नज़र तू बस तू
कोई ताज़ा हवा ...

तेरा नशा है खुमारी है
पूछो ना क्या बेकरारी है
तेरे बिना मेरी जान-ए-जां
मुश्किल है दिन रात भारी है
अब तो तेरे ख्याल में
धड़कनों के सवाल में तू बस तू
कोई ताज़ा हवा ...

मेरी नज़र में नज़ारों में
तू है बसी चाँद तारों में
तेरा दुपट्टा महकता है
फूलों की महकी बहारों में
हर गली हर मकान में
इस ज़मीं आसमान में तू बस तू
कोई ताज़ा हवा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image