ko_ii suurat nahii.n aa.Nkho.n me.n terii suurat ke sivaa
- Movie: Pyaasa
- Singer(s): Alka Yagnik, Sonu Nigam
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Faiz Anwar
- Actors/Actresses: Aftab Shivdasani, Yukta Mukhi, Julfi Saiyed
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कोई सूरत नहीं आँखों में तेरी सूरत के सिवा
कोई हसरत नहीं इस दिल में तेरी हसरत के सिवा
कह रहा आज दिल अब तो जीना है मुश्किल इस मोहब्बत के सिवा
जाने कब मैं बन बैठा तेरा दीवाना
शायद अपना दिल होगा कुछ आशिक़ाना
इस जहाँ से जुदा लग रहा तू मुझे
बस यही सोचकर दिल दिया है तुझे
मिल गई जबसे तू कुछ भी मांगा ना रब से तेरी उल्फ़त के सिवा
कोई सूरत नहीं ...
अई अई या या अई अई या
रख देती हूँ अपना दिल राहों में तेरी
जीना है अब मुझको तो बाहों में तेरी
ज़िंदगी प्यार में मुस्कुराने लगी
जबसे तू मेरे दिल में समाने लगी
मैं तुझे चाहती हूँ कुछ भी चाहा ना मैने तेरी चाहत के सिवा
कोई सूरत नहीं ...
