Browse songs by

ko_ii suurat nahii.n aa.Nkho.n me.n terii suurat ke sivaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कोई सूरत नहीं आँखों में तेरी सूरत के सिवा
कोई हसरत नहीं इस दिल में तेरी हसरत के सिवा
कह रहा आज दिल अब तो जीना है मुश्किल इस मोहब्बत के सिवा

जाने कब मैं बन बैठा तेरा दीवाना
शायद अपना दिल होगा कुछ आशिक़ाना
इस जहाँ से जुदा लग रहा तू मुझे
बस यही सोचकर दिल दिया है तुझे
मिल गई जबसे तू कुछ भी मांगा ना रब से तेरी उल्फ़त के सिवा
कोई सूरत नहीं ...

अई अई या या अई अई या
रख देती हूँ अपना दिल राहों में तेरी
जीना है अब मुझको तो बाहों में तेरी
ज़िंदगी प्यार में मुस्कुराने लगी
जबसे तू मेरे दिल में समाने लगी
मैं तुझे चाहती हूँ कुछ भी चाहा ना मैने तेरी चाहत के सिवा
कोई सूरत नहीं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image