ko_ii roke use aur ye kah de kuchh apanii nishaanii detaa jaa
- Movie: Sindoor
- Singer(s): Ameerbai Karnataki
- Music Director: Khemchand Prakash
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Mehmood, Paro, Kishor Sahu, Gulab, Shamim, Rajendra
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( कोई रोके उसे और ये कह दे
कुछ अपनी निशानी देता जा ) -२
गर ये भी तुझे मन्ज़ूर नहीं
तो याद भी अपनी लेता जा
मीरा की ज़ुबाँ चुप है लेकिन
आँखें रो-रो कर ये कहती हैं
( जिस दिल को तड़पता छोड़ चला
उस दिल के तुकड़े लेता जा ) -२
मैं मिट जाऊँ तो मिट जाऊँ -२
तू शाद रहे आबाद रहे -२
( ओ जाने वाले ठहर ज़रा
इस दिल की दुआयें लेता जा ) -२
कोई रोके उसे और ये कह दे
कुछ अपनी निशानी देता जा