ko_ii prem kaa de ke sandesaa
- Movie: Dost
- Singer(s): Noorjahan
- Music Director: Sajjad
- Lyricist: Shams Lakhnavi
- Actors/Actresses: Noorjahan, Vatsala Kumthekar, Motilal, Husnbano, Maya Banerjee, Kanhaiyalal
- Year/Decade: 1944, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कोई प्रेम का दे के सन्देसा
हाय लूट गया, हाय लूट गया
आज नाज़ुक मेरे दिल का शीशा
हाय टूट गया, हाय टूट गया
आँखों आँखों में दिल को चुराया
चोर पाया मगर फिर गँवाया
उनके दामन का हाथों से कोना
हाय छूट गया, हाय छूट गया
सुनी पहले पहल ये कहानी
हूक उठ्ठी तो भड़की जवानी
ठेस लगने से इस दिल का छाला
हाय फूट गया, हाय फूट गया
खेलने को उन्हें दिल दिया था
तोड़ने के लिए कब कहा था
हाथा-पायी में मेरा खिलौना
हाय टूट गया, हाय टूट गया
Comments/Credits:
% Date: 08 Jan 2003 % Credits: Urzung Khan % Comments: Noor-e-Tarannum Series #40 % Film Director - Syed Shaukat Hussain Rizvi