Browse songs by

ko_ii pattaa bhii hilaa ... khii.nch laayaa hai teraa pyaar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कोई पत्ता भी हिला तो ये समझा के तू है शायद
यूं तेरी राहों में आँखों को बिछा रखा है

ज़ुल्म दुनिया के सहे मुंह से मगर उफ़ न किया
यूं तेरे प्यार को सीने में छिपा रखा है

खींच लाया है तेरा प्यार चले आए हैं
तोड़ के दुनिया की दीवार चले आए हैं
खींच लाया है ...

ज़िंदगी अब तेरी चाहत के सिवा कुछ भी नहीं
तेरी पूजा मुहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं
आज करने यही इकरार चले आए हैं
खींच लाया है ...

उम्र जितनी भी है बाकी तेरी चाहत में कटे
तेरे चेहरे से नज़र प्यार की इक पल ना हटे
हम तेरी दुनिया में ऐ यार चले आए हैं
खींच लाया है ...

रोक ले जो हमको ऐसा कोई तूफ़ान नहीं
प्यार की दुनिया मिटाना कोई आसान नहीं
हम ना मानेंगे कभी हार चले आए हैं
खींच लाया है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image