Browse songs by

ko_ii nahii.n tere jaisaa ko_ii nahii.n mere jaisaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कोई नहीं तेरे जैसा कोई नहीं मेरे जैसा
हम तुम मिल जाएं तो खेल रहेगा ये कैसा

तितली नहीं जो पकड़ लोगे तुम मछली नहीं जो जकड़ लोगे तुम
खुद को जनाब तुम समझते हो क्या पल में उतार दूंगी प्यार का नशा
चोरा चोरी करूं ये गंवारा नहीं आशिक़ हूँ तुम्हारा आवारा नहीं
प्यार का नशा क्या उतारेगी तू लाख दूर जाए पास आएगी तू
कोई नहीं तेरे जैसा ...

लोगों के दिलों पे रखके पांव चली हूँ
हुस्न की तारीफ़ें सुन सुन के पली हूँ
ख्वाबों में देख के जिनका दिल धड़के
तुम जैसे देखे मैने कितने ही लड़के
तुमने जिनको देखा उनमें होगा नहीं दम
फ़ौलादी इरादों के बने हुए हैं हम
दावा है हमारा तुमको पा के रहेंगे
इक रोज़ अपना बना के रहेंगे
कोई नहीं तेरे जैसा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image