Browse songs by

ko_ii naa mere Gam ko jaane

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कोई ना मेरे ग़म को जाने
अपना कौन है सब बेगाने

दर्द की आहें ग़म के आँसू
इस दुनिया के ताने बाने

आँखें मेरी राहें तेरी
मुड़ मुड़ देखूँ हील-ए-बहाने

कौन भला मदहोश न होता
छलके पलकों से पैमाने

साक़ी ने मुँह ऐसा फेरा
सूने हो गये सब मयख़ाने

'आरिफ़' का हर आँसू मोती
दिल है ज़िंदा दर्द सुहाने

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image