ko_ii naa mere Gam ko jaane
- Movie: Ghulam Ali (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: K M Arif
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1987, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कोई ना मेरे ग़म को जाने
अपना कौन है सब बेगाने
दर्द की आहें ग़म के आँसू
इस दुनिया के ताने बाने
आँखें मेरी राहें तेरी
मुड़ मुड़ देखूँ हील-ए-बहाने
कौन भला मदहोश न होता
छलके पलकों से पैमाने
साक़ी ने मुँह ऐसा फेरा
सूने हो गये सब मयख़ाने
'आरिफ़' का हर आँसू मोती
दिल है ज़िंदा दर्द सुहाने
