Browse songs by

ko_ii mere sapano.n me.n aayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कोई मेरे सपनों में आया
धीरे धीरे मन में समाया
हो, ये न पूछो फिर क्या हुआ

फूलों ने सिंदूर छिड़का -२
मौसम का दिल आज धड़का -२
छलके बहारों से मस्ती
जादू है उनकी नज़र का

कोई मेरे सपनों में आया ...

नैना मिले खो गई मैं -२
बालम की अब हो गई मैं -२
सपनों की रिमझिम न पूछो
मदहोश हो तो गई मैं

कोई मेरे सपनों में आया ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S Roy
% Date: 6 Oct 2004
% Series: LATAnjali
% Comments: Not featured in the film
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image