koii mere dil me.n Kushii banake aayaa
- Movie: Andaz
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Nargis, Dilip Kumar, Raj Kapoor
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कोई मेरे दिल में ख़ुशी बनके आया
अंधेरा था घर में रौशनी बनके आया
कोई मेरे दिल में...
धड़कता है दिल जाग उठी हैं उमंगें
मोहब्बत की वो ज़िंदगी बन के आया
कोई मेरे दिल में...
मोहब्बत ने छेड़ा है साज़ दिल का
वो हर तार की रागिनी बन के आया
कोई मेरे दिल में...
समाया था दिल में जो इक दर्द बनकर
वो होँठों पे मेरी हँसी बन के आया
कोई मेरे दिल में...
Comments/Credits:
% Transliterator: Nita Awatramani
