Browse songs by

koii mausam aisaa aae

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कोई मौसम ऐसा आए
उस को अपने साथ जो लाए

लोगों से तारीफ़ सुनी है
उस से मिलकर देखा जाए

आज भी दिल पर बोझ बहुत है
आज भी शायद नींद ना आए

हाल है दिल का जुगनू जैसा
जलता जाए बुझता जाए

बीते लम्हें कुछ ऐसे हैं
खुशबू जैसे हाथ ना आए

Comments/Credits:

			 % Date: 03/14/2000
% Comments: from Face to Face CD Magnasound D4-Z1230
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image