ko_ii maane yaa naa maane ... kyo.n bha_ii chaachaa
- Movie: Chaachaa Bhatijaa
- Singer(s): Mohammad Rafi, Shailendra Singh
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Rahman, Dharmendra, Randhir Kapoor, Yogita Bali, Hema Malini
- Year/Decade: 1977, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कोई माने या ना माने सच कह गए हैं लोग पुराने
बुरे काम का बुरा नतीजा क्यों भई चाचा हाँ भतीजे
तोते से बोली मैना बुजुर्गों का है कहना प्यारे सच है ना बोल
जिसने एक रिश्ता तोड़ा वो सौ रिश्ते भी तोड़ेगा
तूने किसी को छोड़ा है तुझे भी कोई छोड़ेगा -२
जो अपनों को ठुकराए और ग़ैरों से प्यार करे
अपने हाथों से अपनी वो क़ब्र तैयार करे
इसीलिए तो कहा है कि
उस बदनाम का
बुरे काम का ...
तोते से बोली मैना ...
हम इस घर के नौकर हैं मालिक का माल बचाएँगे
जो भी जहाँ से आया है उसे वहीं पहुँचाएँगे
पर कितने रोज़ चलेगा धोखे से जो भी काम बना
पूछो तो इस दौलू से ये कैसे दौलतराम बना
तो दौलतराम का
बुरे काम का ...