Browse songs by

ko_ii jaise mere dil kaa dar khaTakaa_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कोई जैसे मेरे दिल का दर खटकाए
ये हवा की दस्तक है या क्या है
कोई जैसे मेरे दिल ...

सुर में भीगी सी आवाज़
कोई छेड़े है धड़कन का साज
मैं हूँ कि हैरान निहारूं ऐसे कौन पुकारे
कोई जैसे मेरे दिल ...

ना मिलके भी वो यूं आन मिले
दिल उसकी हर एक तान मिले
यूं लगता है कोई यहीं पर है नज़दीक हमारे
कोई जैसे मेरे दिल ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image