ko_ii ishq me.n paagal hotaa hai ... vo ishq kaa matalab samajhegaa
- Movie: Teraa Jaadu Chal Gayaa
- Singer(s): Shankar Mahadevan
- Music Director: Ismail Darbar
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Kirti Reddy, Abhishek Bachchan
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कोई इश्क़ में पागल होता है
कोई इश्क़ में बनता है दीवाना
ये इश्क़ जुनून है चाहत है
मुश्किल है इसको समझाना
वो इश्क़ का मतलब समझेगा
यहां इश्क़ जिसे हो जाएगा हाय
महसूस नहीं होने देगा हो हो
महसूस नहीं होने देगा
दिल चुपके से खो जाएगा हाय
वो इश्क़ का मतलब ...
हूँ ये इश्क़ तो ऐसा जादू है हाय
जो किसी पे भी चल जाता है
कोई इश्क़ में सूली चढ़ता है
कोई ताजमहल बनवाता है
ये इश्क़ है झोंका खुश्बू का हो हो
ये इश्क़ है झोंका खुश्बू का
सबकी साँसें महकाएगा हाय
वो इश्क़ का मतलब ...
ना इश्क़ की कोई बोली है हाय
ना इश्क़ की कोई भाषा है
ना पढ़ा किसी ने भी इसको हाय
फिर भी ये सबको आता है
कैसे करते हैं इश्क़ यहां हो हो
कैसे करते हैं इश्क़ यहां
ये इश्क़ को इश्क़ सिखाएगा हाय
वो इश्क़ का मतलब ...