koii hotaa jisako apanaa, ham apanaa kah lete yaaro
- Movie: Mere Apne
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Salil Choudhary
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Shatrughan Sinha, Vinod Khanna, Meena Kumari
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कोई होता जिसको अपना
हम अपना कह लेते यारों
पास नहीं तो दूर ही होता
लेकिन कोई मेरा अपना
आँखों में नींद न होती
आंसू ही तैरते रहते
ख़्वाबों में जागते हम रात भर
कोई तो ग़म अपनाता
कोई तो साथी होता
कोई होता जिसको अपना...
भूला हुआ कोई वादा
बीती हुई कुछ यादें
तनहाई दोहराती है रात भर
कोई दिलासा होता
कोई तो अपना होता
कोई होता जिसको अपना...
Comments/Credits:
% Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu)
