ko_ii hasiinaa jab ruuTh jaatii hai to
- Movie: Shole
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Dharmendra, Amitabh Bachchan, Sanjeev Kumar, Hema Malini, Amjad Khan, Jaya Bhaduri
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कोई हसीना जब रूठ जाती है तो तो तो
और भी हसीन हो जाती है
टेशन से गाड़ी जब छूट जाती है तो
एक-दो-तीन हो जाती है
कोई हसीना जब ...
हाथों में चाबुक होंठों पे गालियाँ
बड़े नखरे वालियाँ होती हैं ताँगे वालियाँ
कोई ताँगे वाली जब रूठ जाती है तो तो तो
और नमकीन हो जाती है
कोई हसीना जब ...
ज़ुल्फ़ों में छैयाँ मुखड़े पे धूप है
बड़ा मज़ेदार गोरी ये तेरा रंग-रूप है
डोर से पतंग जब टूट जाती है तो तो तो
रुत रंगीन हो जाती है
कोई हसीना जब ...
Comments/Credits:
% Credits: Ashok Dhareshwar