ko_ii hamadam naa rahaa
- Movie: Jhumroo
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Kishore Kumar
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Kishore Kumar, Madhubala, Chanchal, Lalita Pawar, Anoop Kumar
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कोई हमदम ना रहा कोई सहारा न रहा
हम किसी के न रहे कोई हमारा न रहा
कोई हमदम ना रहा ...
शाम तन्हाई की है आएगी मंज़िल कैसे -२
जो मुझे राह दिखाए वही तारा न रहा
कोई हमदम ना रहा ...
ऐ नज़ारों ना हँसो मिल ना सकूँगा तुमसे -२
तुम मेरे हो ना सके मैं तुम्हारा ना रहा
कोई हमदम ना रहा ...
क्या बताऊँ मैं कहाँ यूँ ही चला जाता हूँ -२
जो मुझे फिर से बुलाए वो इशारा ना रहा
कोई हमदम ना रहा ...
Comments/Credits:
% Comments: First film of Kishor Kumar as Music Director
