ko_ii ham\-nafas nahii.n hai - - Ghulam Ali
- Movie: non-Film
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Mustafa Zaidi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कोई हम-नफ़स नहीं है, कोई रज़दाँ नहीं है
फ़क़त एक दिल था अपना सो वो मेहरबाँ नहीं है
मेरी रूह की हक़ीक़त मेरे आँसुओं से पूछो
मेरा मजलिसी तबस्सुम मेरा तर्जुमाँ नहीं है
किसी आँख को सदा दो किसी ज़ुल्फ़ को पुकारो
बड़ी धूप पड़ रही है कोई सायबाँ नहीं है
इन्हीं पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ
मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है
