ko_ii ghar aayegaa pyaar jagaayegaa
- Movie: Saranga
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus
- Music Director: Sardar Malik
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: Sudesh Kumar, B M Vyas, Niranjan Sharma, Jaishri Gadkar, Neelofar
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल : कोई घर आयेगा प्यार जगायेगा -२
को : सच सच कह दे कौन है वो तेरा कौन है वो
ल : हाय मैं क्या कहूँ, मैं क्या कहूँ, मैं क्या कहूँ
को : हाय हाय हाय
ल : कोई घर आयेगा प्यार जगायेगा
को : सच सच कह दे कौन है वो तेरा कौन है वो
को : ( आज सखी तोहे सखियाँ सतायें
हमसे भी क्यूँ तेरी अँखियाँ लजायें ) -२
ल : प्यार की उलझन क्या समझायें
दिल ही से पूछो हम क्या बतायें
अँखियाँ मिलायेगा, बतियाँ बनायेगा -२
को : सच सच कह दे कौन है वो तेरा कौन है वो
ल : हाय मैं क्या कहूँ, मैं क्या कहूँ, मैं क्या कहूँ
को : हाय हाय हाय
ल : कोई घर आयेगा प्यार जगायेगा
को : सच सच कह दे कौन है वो तेरा कौन है वो
को : ( किसके लिये ऐसे काजल घोले
किसके लिये तेरी झाँझर बोले ) -२
ल : कोई क्यूँ हमारा भेद टटोले
प्रीत करे वो तब मुख से बोले
चुपके से आयेगा, छुप के बुलायेगा -२
को : सच सच कह दे कौन है वो तेरा कौन है वो
ल : हाय मैं क्या कहूँ, मैं क्या कहूँ, मैं क्या कहूँ
को : हाय हाय हाय
ल : कोई घर आयेगा प्यार जगायेगा
को : सच सच कह दे कौन है वो तेरा कौन है वो
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
