koii dost na raqiib hai
- Movie: Vision (Non-Film)
- Singer(s): Jagjit Singh
- Music Director:
- Lyricist: Rana Sahri
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कोई दोस्त है न रक़ीब है
तेरा शहर कितना अजीब है
वो जो इश्क़ था वो जुनून था
ये जो हिज्र है ये नसीब है
यहाँ किस का चेहरा पढ़ा करूँ
यहाँ कौन इतना करीब है
मैं किससे कहूँ मेरे साथ चल
यहाँ सब के सर पे सलीब है
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Credits: Nita