koii dard hamaaraa kyaa samajhe
- Movie: Rangeelee
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Chic Chocolate
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Yaqub, Raj Kumar, Mumtaz Ali, Rehana, Baalam
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कोई दर्द हमारा क्या समझे
कोई हाल हमारा क्या जाने
इस दिल में क्या क्या अरमाँ थे
वो जान से प्यारा क्या जाने
एक आस बंधी थी टूट गई, हाये टूट गई
हाये क़िस्मत हम से रूठ गई, हाये रूठ गई
क्यूँ चमका था, क्यूँ टूट गया
तक़दीर का तारा क्या जाने
कोई दर्द हमारा क्या समझे ...
ग़म की सारी रातें होंगी, रातें होंगी
दीवारों से बातें होंगी, बातें होंगी
ऐ दर्द-ए-मुहब्बत क्या होगा
अंजाम हमारा क्या जाने
कोई दर्द हमारा क्या समझे
कोई हाल हमारा क्या जाने
इस दिल में क्या क्या अरमाँ थे
वो जान से प्यारा क्या जाने
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar % Date: 22 Jun 2003 % Series: LATAnjali % generated using giitaayan