ko_ii bole mujhe aa jaa ... biivii ##number one##
- Movie: Biwi No. 1
- Singer(s): Abhijeet, Purnima
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Tabu, Karisma Kapoor, Saif Ali Khan, Salman Khan, Sushmita, Himani
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
बीवी number oneबीवी बीवी number one
कोई बोले मुझे आ जा आ जा handsome
कोई बोले मुझे hi hello Samson
कोई बोले तू चिकना है बड़ा
कोई बोले तुझ में बड़ा है दम
मैं सब से बोलूँ एक ही बात
इक लड़की भई मेरे साथ
सोने जैसे बाल हैं उस के चाँदी जैसा तन
वो है वो है वो है वो है मेरी बीवी number one
कसम से खिली खिली वो एक कली हरदम लगती है
कसम से कसम से
कसम से जितनी भी तारीफ़ करूँ वो कम लगती है
कसम से कसम से
मेरे घर की है वो मलिका बदन है फूलों से भी हलका
रूप है उस का छलका छलका नशा हो जैसे हल्का हल्का
कसम से पहन के साड़ी जब निकले तो क्या लगती है
कसम से झूम के जब चलती है तो बिजली गिरती है
कसम से कसम से
सोने जैसे बाल हैं उस के ...
मुझे तो उस की बिंदिया चाँद का इक टीका लगता है
कसम से कसम से
के अब तो चाँद भी उस के आगे फीका लगता है
कसम से कसम से
तौबा चाल है उस की कैसी उस की आँखें हिरनी जैसी
मुझ को बीवी मिली है ऐसी दुनिया में ना होगी वैसी
वो मेरी जान है पर कभी कभी गुस्सा करती है
उतर जाता है जब गुस्सा तो फिर मुझ पे मरती है
कसम से कसम से
सोने जैसे बाल हैं उस के ...
सोचो सोचो बोलो बोलो देखो मेरी बीवी number one
कोई बोले तुझे आ जा आ जा handsome
कोई बोले तुझे hi hello Samson
कोई बोले तू चिकना है बड़ा
कोई बोले तुझ में बड़ा है दम
तू सब से बोले एक ही बात
इक लड़की भई तेरे साथ
सोने जैसे बाल हैं उस के चाँदी जैसा तन
तू है तू है तू है तू है मेरी बीवी number one