Browse songs by

koii bataa de dil hai jahaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


लता : कोई बता दे दिल है जहाँ
क्यों होता है दर्द वहाँ
रफ़ी : तीर चला के ये तो न पूछो
दिल है कहाँ और दर्द कहाँ

लता : जाने रात को आँखों से
नींद कहाँ उड़ जाती है
रफ़ी : अपने घर में ग़ैर को पा कर
बेचारी मुड़ जाती है

रफ़ी : जब हो ख़लिश सी पहलू में
समझो प्यार ने काम किया
लता : ऐसे प्यार को क्या कहिये
के जिसने बे-आराम किया

लता : दिल पे ऐसी क्या गुज़री
घड़ी घड़ी ये घबराये
रफ़ी : मैं तो किसी का हो बैठा
बार बार ये समझाये

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Malini Kanth
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image