Browse songs by

ko_ii aTakaa hu_aa hai pal shaayad

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कोई अटका हुआ है पल शायद
वक़्त में पड़ गया है बल शायद

आ रही है जो चाप क़दमों की
खिल रहे हैं कहीं कँवल शायद

दिल अगर है तो दर्द भी होगा
इसका कोई नहीं है हल शायद

राख़ को भी कुरेद कर देखो
अब भी जलता हो कोई पल शायद

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image