kiyaa hai pyaar jise hamane zi.ndagii ke tarah
- Movie: Jashn-e-Bahar
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Qateel Shifai
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

किया है प्यार जिसे हम ने ज़िन्दगी के तरह
वो आशना भी मिला हम से अजनबी के तरह
बढ़ा के प्यास मेरी उस ने हाथ छोड़ दिया
वो कर रहा था मुरव्वत भी दिल्लगी के तरह
कभी ना सोचा था हम ने क़ातिल उस के लिए
करेगा हम पे सितम वो भी हर किसी के तरह
किसे खबर थी बड़े ही कुछ और तारी की (?)
मिला है हमसे वो किसी बदली में चाँदनी की तरह
सितम तो ये है के वो भी ना बन सका अपना
कुबूल हमने लिये जिस के ग़म खुशी के तरह
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu) % Credits: Dhawal Tyagi (tyagi@srishti.cns.vt.edu) % Hetav Dave (hetav@cs.mun.ca) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu) % Also sung by J&C Singh, in the movie "Gold Disc"
