Browse songs by

kitanii raahat hai dil TuuT jaane ke baad - - Rafi

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कितनी राहत है दिल टूट जाने के बाद
ज़िंदगी से मिले मौत आने के बाद

लज़्ज़त-ए-सजदा-ए-संग-ए-दर क्या कहें
होश ही कब रहा सर झुकाने के बाद

क्या हुआ हर मसर्रत अगर छिन गई
आदमी बन गया ग़म उठाने के बाद

रात का माजरा किससे पूछूँ 'शमीम'
क्या बनी बज़्म पर मेरे आने के बाद

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image