kitanii raahat hai dil TuuT jaane ke baad - - Rafi
- Movie: non-Film
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Taj Ahmed Khan
- Lyricist: Shamim Jaipuri
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कितनी राहत है दिल टूट जाने के बाद
ज़िंदगी से मिले मौत आने के बाद
लज़्ज़त-ए-सजदा-ए-संग-ए-दर क्या कहें
होश ही कब रहा सर झुकाने के बाद
क्या हुआ हर मसर्रत अगर छिन गई
आदमी बन गया ग़म उठाने के बाद
रात का माजरा किससे पूछूँ 'शमीम'
क्या बनी बज़्म पर मेरे आने के बाद
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com