Browse songs by

kitanii mohabbat ... diivaane pyaar ke hai.n ham

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कितनी मोहब्बत किसको कौन यहां करता है
ये कोई भी न जाने
दीवाने प्यार के हैं हम दीवाने
दीवाने प्यार के ...
न माने प्यार के बिन दिल न माने

ये कौन सी मंज़िल है ये कौन सा मक़ाम है
आँखों में कोई चेहरा होंठों पे कोई नाम है
दुनिया में क्या है धोखा ही धोखा
मुझको तो बस है तुझपे भरोसा
ज़ुल्फ़ों के साए रेशम सी बाहें
तेरे लिए हैं मेरी वफ़ाएं
शमा है दीवानी वो न कभी समझेगी
क्यूं जलते हैं परवाने
दीवाने प्यार के ...

हंः उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी
उसमें धुंधली सी कहीं मेरी भी लकीर तो है
आया है मौसम दिल की लगी का
ये सब तेरी चाहत का असर है
सर्द हवा के झोंके देखो इस रुत में भी
मुझे आए हैं जलाने
दीवाने प्यार के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image