Browse songs by

kitanii hasarat hai hame.n tumase dil lagaane kii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कु : कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की -२
पास आने की तुम्हें ज़िन्दगी में लाने की
मैं दिल की बात भला ( कैसे कहूँ ) -२
कितनी हसरत है ...

( जान-ए-मन जान-ए-अदा हो तुम
मेरी धड़कन की सदा हो तुम ) -२
मेरी साँसों की ज़रूरत हो
दिल रुबा जान-ए-वफ़ा हो तुम
मैं दिल की बात भला ...

सा : कितनी हसरत है ...

ग़ुल की ख़ुश्बू है हवाओं में
मैं चलूँ प्यार की राहों में
कु : मेरी यादों सदाओं में
तुम हो ख़्वाबों में निग़ाहों में
सा : है मेरी दुआ रब से मैं रहूँ तेरी पनाहों में
मैं दिल की बात भला ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image