Browse songs by

kitane phuul kitane pe.D kitane pa.nchhii yahaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( कितने फूल कितने पेड़ कितने पंछी यहाँ
कौन कहता है हम हैं अकेले यहाँ
कितनी मीठी है धुन, लहरों की तू सुन
कौन कहता है हम हैं अकेले यहाँ ) -२
कितने फूल कितने पेड़ कितने पंछी यहाँ
कौन कहता है हम हैं अकेले यहाँ

सागर से तुमको सब कुछ मिलेगा
अच्छी तरह इसे जान लो
मछली भी है आह हा मोती भी है वाह वाह
कीमत इसकी पहचान लो
क्या हुआ इसका जो है पानी खारा
कितने फूल कितने पेड़ कितने पंछी यहाँ
कौन कहता है हम हैं अकेले यहाँ

इक तिनका मैं इक तिनका तू
ऐसे बनेगा घर अपना
नीली हो छत दीवार हरी
रंगीं हो जैसे कोई सपना
क्या हुआ नहीं जो चूना ईंट गारा
कितने फूल कितने पेड़ कितने पंछी यहाँ
कौन कहता है हम हैं अकेले यहाँ

इक दिन सुबह तुम देखोगे क्या
कोई कश्ती कहीं से आ जायेगी
अरे नानी के पास हाँ हाँ दादी के पास
वापस तुम्हें ले जायेगी
अरे क्या हुआ इस बात पे फिर रो पड़े यारा
कितने फूल कितने पेड़ कितने पंछी यहाँ
कौन कहता है हम हैं अकेले यहाँ

गरजे बादल चमके बिजली
बरसे पानी तुम डरते हो क्यों
चलो भीगो ज़रा तुम ले लो मज़ा
आना कानी तुम करते हो क्यों
क्या हुआ छाते का जो नहीं सहारा
कितने फूल कितने पेड़ कितने पंछी यहाँ
कौन कहता है हम हैं अकेले यहाँ

क्या हो गया वो जो गया
क्यूँ हो गये तुम यूँ उदास
होना था जो वो हो गया
हम तो यहीं हैं तुम्हारे पास
जाने दो जो गया वो आयेगा दोबारा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image