kitanaa pyaaraa tumhe.n ... meraa yaaraa raajaa hindustaanii
- Movie: Raja Hindustani
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Suresh Oberoi, Johny Lever, Farida, Karisma Kapoor, Aamir Khan, Navneet Nishan
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कितना प्यारा तुम्हें रब ने बनाया जी करे देखता रहूं
तू है पागल तू है जोकर तू है दिलबरजानी
सबसे प्यारा मेरा यारा राजा हिन्दुस्तानी
ओ कितना प्यारा तुम्हें ...
अम्बर से आई है परियों की रानी देख जिसे होती है सबको हैरानी
सुन्दर सा मुखड़ा है फूलों के जैसा होगा न दुनिया में कोई ऐसा
कितना सीधा कितना सच्चा मेरा राजा कितना अच्छा
मुझको तो अच्छी लगती है तेरी हर नादानी
सबसे प्यारा मेरा ...
कोयल के जैसी है तेरी ये बोली मूरत के जैसी है सूरत ये भोली
बागों में जाओ न दिल ये घबराए पैरों में हाय कोई काँटा न चुभ जाए
मैं दीवानी हो न जाऊं तेरी बातों में खो न जाऊं
उड़ता बादल बहता पानी बोले रुत मस्तानी
क्या
सबसे प्यारा मेरा ...