Browse songs by

kitanaa pyaaraa hai ye pyaar ... haay meraa dil

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कितना प्यारा है ये प्यार प्यारा प्यारा
हुआ है पहली बार होता है एक बार
फिर ना होगा ये दोबारा

हाय मेरा दिल चुराके ले गया
चुराने वाला मेरा क़ातिल

हाय मेरा दिल चुराके ले गई
चुराने वाली मेरी क़ातिल

ये दिल तुझपे आया है आते आते
दर्द-ए-दिल तो जाता है जाते जाते
जागे हैं सोए हैं
हम दोनो खोए हैं
कैसी तन्हाई है
मस्ती सी छाई है
ये मौसम है प्यार के क़ाबिल
हाय मेरा दिल ...

अब तो काटे ना कटें प्यासी रातें
कुछ कुछ होता है सुनके ऐसी बातें
बेचैनी सहने दे
पलकों में रहने दे
तेरी बाहों में है
तेरी राहों में है
जान-ए-जां मेरी मंज़िल
हाय मेरा दिल ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image