kitanaa pyaaraa hai ye cheharaa jisape ham marate hai.n
- Movie: Raaz
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Bipasha Basu, Sonali Kulkarni, Dino Morea
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कितना प्यारा है ये चेहरा जिस पे हम मरते हैं
ये न जाने इसे कितना प्यार करते हैं
कितना प्यारा है ...
दर्द-ओ-गम मिल के सहेंगे ये इरादा कर लें
हम ना टूटेंगे कभी आओ ये वादा कर लें
हम बिखर जाने के खयालों से भी डरते हैं
कितना प्यारा है ...
ये सफ़र प्यार का होता है बड़ा ही मुश्किल
गिर के जो सम्भले उसी को मिले इस में मंज़िल
राह कैसी भी हो हम शौक़ से गुज़रते हैं
कितना प्यारा है ...
