Browse songs by

kitanaa pyaaraa hai ye cheharaa jisape ham marate hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कितना प्यारा है ये चेहरा जिस पे हम मरते हैं
ये न जाने इसे कितना प्यार करते हैं
कितना प्यारा है ...

दर्द-ओ-गम मिल के सहेंगे ये इरादा कर लें
हम ना टूटेंगे कभी आओ ये वादा कर लें
हम बिखर जाने के खयालों से भी डरते हैं
कितना प्यारा है ...

ये सफ़र प्यार का होता है बड़ा ही मुश्किल
गिर के जो सम्भले उसी को मिले इस में मंज़िल
राह कैसी भी हो हम शौक़ से गुज़रते हैं
कितना प्यारा है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image