kitaab\-e\-dard me.n likhaa mere Gam kaa fasaanaa hai
- Movie: Sultaana
- Singer(s): Akbar Khan Durrani Peshawari?
- Music Director: Mushtaq Ahmed (Bareli Wale)
- Lyricist:
- Actors/Actresses: Indubala, Mazhar Khan, Nazir, Gul Hameed, Zarina Wahab
- Year/Decade: 1934, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

किताब-ए-दर्द में लिखा मेरे ग़म का फ़साना है
ब-कूर-ए-यास-ओ-हसरत से भरा दिल का ख़ज़ाना है
किताब-ए-दर्द में लि
न एक लम्हा हा भी जा लाया कभी इस दर-ए-फ़ानी में -२
मिला मौक़ा जिसे मुझको बनाता वो निशाना है
किताब-ए-दर्द में लिखा मेरे ग़म का फ़साना है
ब-कूर-ए-यास-ओ-हस
उमीदें मिट मिट गईं सारी फ़लक़ कि ये भी ज़रीबी से है -२
जिसे अपना समझता था हुआ वो भी बेगाना है
किताब-ए-दर्द में लिखा मेरे ग़म का फ़साना है
किताब-ए-दर्द में लिखा
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
