Browse songs by

kisii tarah se muhabbat me.n chain paa na sake

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


किसी तरह से मुहब्बत में चैन पा न सके
लगी वो आग है सीने में जो बुझा न सके

ज़ुबान चुप रही मेरी तो आँसू बोल उठे
छुपाई लाख मुहोब्बत मगर छुपा न सके

न जाने किस की है तसवीर आँसू आँसू में
के अपनी आँख से आँसू भी हम गिरा न सके

तबाही पूछ न दिल की तू हम से ऐ दुनिया
कुछ ऐसी उजड़ी है बस्ती के हम बसा न सके
किसी तरह से मुहोब्बत में चैन पा न सके

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Nimish Pachapurkar
% Date: 7 Sept 2002
% Producer: Prafulla pictures
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image