kisii se tum pyaar karo to phir izahaar karo
- Movie: Andaaz
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Lara Dutta, Priyanka Chopra
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कु : ( हे हे हे
हे हे हे हे हे हे हे ) -२
हे हे हे हे हे हे
किसी से तुम प्यार करो तो फिर इज़हार करो
कहीं न फिर देर हो जाए -२
किसी पे ऐतबार करो तो फिर इकरार करो
कहीं न फिर देर हो जाए -२
यही तो दिल चुराने का अन्दाज़ होता है हो हो हो हो हो
किसी से तुम प्यार ...
मुहब्बत का ग़म है मिले जितना कम है
ये तो ज़माना नहीं जान पाएगा
मेरा जो सनम है ज़रा बेरहम है
देके मुझे वो दर्द मुस्कुराएगा
दिल को ऐसे दिलबर पे भी नाज़ होता है हो हो हो हो हो
किसी से तुम प्यार ...
मुबारक समाँ है ख़ुशी का जहाँ है
ये दिन कोई तो नया गुल खिलाएगा
अ : नज़र से बयाँ है ये वो दास्ताँ है
चाहत को कैसे कोई भी छुपाएगा
आशिक़ों की आँखों में ये राज़ होता है हो हो हो हो हो
कु : किसी से तुम प्यार ...
अ : किसी पे ऐतबार ...
Comments/Credits:
% Producer: Suneel Darshan, Director: Raj Kanwar, % Audio: Shree Krishna Audio % Cassette: PHF 001 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: TCCD001, Cost: Rs 145/- % Site: www.andaazthefilm.com
