kisii roz tumase mulaakaat hogii ... merii mahabuubaa
- Movie: Pardes
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Shah Rukh Khan, Mahima Chaudhary, Apurva Agnihotri
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
किसी रोज़ तुम से मुलाकात होगी
मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी
मगर कब ना जाने ये बरसात होगी
मेरा दिल है प्यासा मेरा दिल अकेला
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा
मेरी तक़दीर है तू मचल के सामने आ मेरी महबूबा
मेरी महबूबा
O bloody, o blooda o blooduu what to do?
O bloody, o blooda o blooduu We love you.
नहीं याद कब से मगर मैं हूँ जब से
मेरे दिल में तेरी मुहब्बत है तब से
मैं शायर हूं तेरा तू मेरी गज़ल है
बड़ी बेकरारी मुझे आजकल है
ज़रा तस्वीर से तू ...
भला कौन है वो हमें भी बताओ
ये तस्वीर उसकी हमें भी दिखाओ
ये किस्से सभी को सुनाते नहीं है
मगर दोस्तों से छुपाते नहीं है
तेरे दर्द-ए-दिल की दवा हम करेंगे
ना कुछ कर सके तो दुआ हम करेंगे
तड़प कर आएगी वो तुझे मिल जाएगी वो तेरी महबूबा
किसी रोज़ अपनी मुलाकात होगी
ज़रा तस्वीर से तू ...