Browse songs by

kisii ne meraa naam likhaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


शा : ( किसी ने मेरा नाम लिखा नाम मेरे पैग़ाम लिखा
प्यार लिखा इनकार लिखा ये दिल गया वो गया
जाने मुझे क्या हो गया दीवाना दिल ये खो गया
जाने मुझे क्या हो गया ) -२

female: दिल तेरा क्यूँ रूठा है
चैन किसने लूटा है
हमको भी तो बता
male: कौन है वो क्या करती है
तुझको कैसी लगती है
male female: हमको भी तो बता
शा : हाँ उसका चेहरा देखने को चाँद दिन में जागता है
उसकी ऐसी अदा
जाने मुझे क्या हो गया दीवाना दिल ये खो गया
जाने मुझे क्या हो गया

female: अब ये दिल जुड़ने को है
राज़ भी खुलने को है
आएगा अब मज़ा
male: उसने तुझको यार कहा
या sorry, sweat heartकहा
male female: अब चलेगा पता
शा : हे उसने मुझको यार कहा है एक नहीं सौ बार कहा है
वो भी रातों को जगती है उसने दिन को शाम कहा है
वो करेगी वफ़ा
हाँ मुझे प्यार हो गया दीवाना दिल ये खो गया
हाँ मुझे प्यार हो गया

किसी ने मेरा नाम लिखा नाम मेरे पैग़ाम लिखा
प्यार लिखा इनकार लिखा ये दिल गया वो गया
हाँ मुझे प्यार हो गया -२
हाँ हाँ मुझे प्यार हो गया

Comments/Credits:

			 % Producer: Karma Network Ltd, Director: Tigmanshu Dhulia
% Audio: Times Music www. timesmusic.com times.music@timesgroup.com
% Cassette: TCIFI 004 E, Cost: Rs 50/-, CD: 
% Site: indiatimes.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image