Browse songs by

kisii nazar ko teraa intezaar aaj bhii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


Bहुपिन्देर:
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है
कहाँ हो तुम कि ये दिल बेक़रार आज भि है

Bहुपिन्देर:
वो वादियाँ वो फ़ज़ायें कि हम मिले थे जहाँ
मेरी वफ़ा का वहीं पर मज़ार आज भी है

Bहुपिन्देर:
न जाने देख के क्यों उन को ये हुआ एहसास
कि मेरे दिल पे उंहें इख़्ह्तियार आज भी है

आश:
वो प्यार जिस के लिये हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह पे घायल वो प्यार आज भी है

Bहुपिन्देर:
यकीं नहीं है मगर आज भी ये लगता है
मेरी तलाश में शायद बहार आज भी है

आश:
न पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख़्ह्म खाये हैं
कि जिन को सोच के दिल सोग़वार आज भी है

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Nita Awatramani
% Date: November 18 1997
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image